एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री, स्टेज पर छुए पैर; तारा सुतारिया संग मोमेंट्स हुए वायरल

Spread the love

मुंबई की एक म्यूजिकल शाम उस वक्त यादगार बन गई, जब सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के ‘संजू बाबा’ यानी संजय दत्त की अचानक एंट्री हो गई। जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए इस शो में जैसे ही संजय दत्त स्टेज पर पहुंचे, पूरा हॉल तालियों और शोर से गूंज उठा। मोबाइल कैमरे ऑन हो गए और यह लम्हा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया।

यह कॉन्सर्ट एपी ढिल्लों के ‘वन ऑफ वन टूर’ का हिस्सा था। स्टेज पर एपी ढिल्लों खुद संजय दत्त को लेकर आए और फैंस से मिलवाया। उन्होंने माइक पर कहा, “यो मुंबई, इस लीजेंड के लिए शोर मचाओ,” और इसके बाद माहौल और ज्यादा जोशीला हो गया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया, संजय दत्त फैंस की तरफ हाथ हिलाते दिखे और पूरी भीड़ इस सरप्राइज से झूम उठी।

सबसे ज्यादा चर्चा उस पल की हुई, जब एपी ढिल्लों ने स्टेज पर संजय दत्त के पैर छुए। इस पर संजय दत्त ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह मेरा छोटा भाई है, पंजाबी मुंडा।” इस एक लाइन ने दर्शकों का दिल जीत लिया और तालियों की गड़गड़ाहट देर तक गूंजती रही। यह मोमेंट फैंस के लिए सम्मान, अपनापन और स्टार पॉवर—तीनों का कॉम्बिनेशन बन गया।

इसी शो में एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी स्टेज पर नजर आईं। एपी और तारा ने साथ में डांस किया, हंसी-मजाक किया और परफॉर्मेंस के दौरान एपी ने तारा को गले लगाया और गाल पर किस किया। यह सीन भी कैमरों में कैद हो गया और देखते ही देखते वायरल हो गया।

दिलचस्प बात यह रही कि दर्शकों में मौजूद तारा सुतारिया के कथित बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी कैमरे से बच नहीं पाया। वायरल वीडियो में वह गाने के साथ लिप-सिंक करते दिखे, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके एक्सप्रेशन को लेकर अलग-अलग कयास लगाए। कुछ लोगों ने लिखा कि एपी और तारा की नज़दीकी के दौरान वह असहज नजर आए, तो कुछ ने इसे सिर्फ ओवर-एनालिसिस बताया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में फिल्म धुरंधर में नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने एसपी चौधरी असलम का किरदार निभाया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं एपी ढिल्लों अपने टूर के जरिए लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

कुल मिलाकर, यह कॉन्सर्ट सिर्फ म्यूजिक इवेंट नहीं रहा, बल्कि बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक के सितारों का ऐसा संगम बन गया, जिसने फैंस को एक साथ कई वायरल मोमेंट्स दे दिए।

देखिए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट की तस्वीरें

संजय दत्त को स्टेज पर एपी के गानों पर झूमते और फैंस को ग्रीट करते देखा गया।
संजय दत्त को स्टेज पर एपी के गानों पर झूमते और फैंस को ग्रीट करते देखा गया।
साल 2024 में एपी ढिल्लों और संजय दत्त ओल्ड मनी नाम के म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं।
साल 2024 में एपी ढिल्लों और संजय दत्त ओल्ड मनी नाम के म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं।
तारा और एपी ने गाने थोड़ी सी दारू पर साथ डांस किया।
तारा और एपी ने गाने थोड़ी सी दारू पर साथ डांस किया।
कॉन्सर्ट से वीर पहाड़िया का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कॉन्सर्ट से वीर पहाड़िया का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एपी के कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा भी स्पॉट की गईं।
एपी के कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा भी स्पॉट की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *