बीते कुछ दिनों से तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते को लेकर बॉलीवुड गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से सामने आए एक वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे कि शायद दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। फैंस को डर था कि यह चर्चित कपल कहीं अलग होने की कगार पर तो नहीं पहुंच गया। लेकिन अब तारा सुतारिया ने अपने एक छोटे से कदम से इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।
दरअसल, तारा सुतारिया ने अपने करीबी दोस्त ओरी द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया। यह तस्वीर किसी प्राइवेट पार्टी की बताई जा रही है, जिसमें एक फ्रेम में ओरी वीर पहाड़िया के साथ नजर आ रहे हैं और दूसरे में तारा सुतारिया उनके साथ पोज देती दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए तारा ने बेहद सादा लेकिन असरदार कैप्शन लिखा—“आह माय”—और साथ में दिल वाला इमोजी जोड़ दिया। इस एक लाइन ने ही साफ कर दिया कि तारा और वीर के रिश्ते में किसी तरह की दूरी नहीं आई है।
गौरतलब है कि हाल ही में एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में दिखा था कि एपी ढिल्लों स्टेज पर तारा सुतारिया को बुलाते हैं, उन्हें किस करते हैं और गले लगाते हैं। इसके बाद दोनों के साथ डांस करते भी नजर आते हैं। इसी दौरान कैमरे में वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी कैद हुआ था, जिसे लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें शुरू कर दी थीं। हालांकि उस वीडियो में वीर गानों पर लिपसिंक करते और माहौल का आनंद लेते भी दिखे थे, लेकिन इसके बावजूद रिश्ते को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था।
अब तारा सुतारिया की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को कई लोग एक साफ संदेश के तौर पर देख रहे हैं। फैंस का मानना है कि तारा ने बिना किसी सफाई या बयान के, सिर्फ अपने प्यार भरे इशारे से यह जता दिया कि उनका रिश्ता मजबूत है और अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। सोशल मीडिया पर भी इस तस्वीर के बाद कपल को लेकर पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपूर्वा’ में नजर आई थीं और उसके बाद से बड़े पर्दे से दूर हैं। वहीं वीर पहाड़िया ने 2025 की शुरुआत में फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिलहाल दोनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन ताजा घटनाक्रम ने यह जरूर साफ कर दिया है कि अनबन की खबरें सिर्फ अफवाहें थीं।