नए साल के जश्न को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के अन्य जिलों तक पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस बार न्यू ईयर का सेलिब्रेशन तय नियमों के भीतर ही करना होगा, वरना कार्रवाई तय है। रायपुर में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी और बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस और बार संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने होटल और पार्टी संचालकों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सभी आयोजनों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराना अनिवार्य होगा। अगर पार्टी के दौरान बिना लाइसेंस शराब, सूखा नशा या तय समय के बाद डीजे बजता पाया गया तो न सिर्फ कार्रवाई होगी, बल्कि लाइसेंस निरस्त करने तक की चेतावनी दी गई है। पार्किंग को लेकर भी सख्ती है—मुख्य सड़क या सर्विस रोड पर वाहन खड़े मिलने पर आयोजक जिम्मेदार माने जाएंगे।
पुलिस ने यह भी साफ किया है कि आयोजन स्थल पर अगर हुड़दंग हुआ या नशे की हालत में कोई गड़बड़ी सामने आई, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संचालक की होगी। नशे में मदहोश ग्राहकों को घर तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी भी आयोजकों पर डाली गई है। इसके अलावा आयोजन से पहले नजदीकी थाने को पूरी जानकारी देना और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करना अनिवार्य किया गया है।
न्यायधानी बिलासपुर में इस बार पुलिस हाई-टेक निगरानी पर जोर दे रही है। 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की सुबह तक शहर और ग्रामीण इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। करीब 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 100 होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे। भीड़भाड़ वाले इलाकों में इंटरसेप्टर वाहन, पेट्रोलिंग और ड्रोन के जरिए हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। तेज आवाज में डीजे, ट्रिपल राइडिंग, साइलेंसर मॉडिफिकेशन, अवैध हथियार या उपद्रव करने वालों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश हैं।
बस्तर संभाग में भी नए साल से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बस्तर में करीब 300 से 400 जवानों की तैनाती की गई है। जगदलपुर शहर में 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। होटल, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात है और सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है।
इसी तरह दुर्ग जिले में भी 31 दिसंबर की रात पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी। सड़क पर केक काटना, स्टंटबाजी करना या हुड़दंग मचाना सीधे जेल की वजह बन सकता है। पुलिस ने साफ कहा है कि नियम तोड़ते ही तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि न्यू ईयर का जश्न उत्साह के साथ लेकिन कानून के दायरे में मनाएं। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या कंट्रोल रूम नंबर पर देने को कहा गया है। इस बार संदेश साफ है—जश्न मनाइए, लेकिन नियम तोड़ने की कीमत भारी पड़ सकती है।