Royal Enfield की इलेक्ट्रिक एंट्री का रास्ता साफ: भारत में Flying Flea S6 Scrambler का डिजाइन पेटेंट, जल्द दिखेगा पहला EV मॉडल

Spread the love

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अब रॉयल एनफील्ड की धमाकेदार एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीरीज़ के तहत Flying Flea S6 Scrambler का डिजाइन भारत में पेटेंट करा लिया है। यह कदम साफ संकेत देता है कि रॉयल एनफील्ड अब EV स्पेस में सिर्फ प्रयोग नहीं, बल्कि सीरियस गेम खेलने जा रही है। Flying Flea C6 के बाद S6 कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक होगी, जिसे 2025 के EICMA मोटर शो में ग्लोबली शोकेस किया जा चुका है।

Flying Flea S6 का डिजाइन पूरी तरह से मॉडर्न EV अप्रोच के साथ तैयार किया गया है, लेकिन इसमें रॉयल एनफील्ड की पहचान झलकती है। बाइक को सिटी और लाइट ऑफ-रोडिंग दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके बीच में मल्टी-फिन मैग्नीशियम बैटरी केस दिया गया है, जो खास चेसिस पर माउंटेड है। फ्रंट में USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो खराब सड़कों और हल्की पगडंडियों पर बेहतर स्टेबिलिटी देगा। 19/18-इंच स्पोक व्हील्स और डुअल-पर्पस टायर्स इसे स्क्रैम्बलर कैरेक्टर देते हैं।

टेक्नोलॉजी के मामले में भी Flying Flea S6 किसी से पीछे नहीं दिखती। इसमें राउंड TFT टचस्क्रीन क्लस्टर मिलने की उम्मीद है, जिसमें GPS नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइड मोड्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। यह बाइक रॉयल एनफील्ड के बिल्कुल नए EV प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जिसमें बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, ज्यादा ऑफ-रोड फ्रेंडली टायर्स और रीडिजाइन्ड सीट दी गई है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक बैटरी, मोटर, रेंज और परफॉर्मेंस से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों का मानना है कि Flying Flea S6 को 2026 की आखिरी तिमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। मोटोवर्स 2025 में इसकी झलक पहले ही दिखाई जा चुकी है। कुल मिलाकर, यह बाइक रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक भविष्य की मजबूत नींव साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *