New Year 2026: दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ट्रैफिक एडवाइजरी, इंडिया गेट–कनॉट प्लेस जाने से पहले नियम जानना जरूरी

Spread the love

नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को लेकर सख्त ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। Delhi Police के मुताबिक 31 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे से Connaught Place और India Gate की ओर जाने वाले सभी वाहनों की एंट्री रोक दी जाएगी। यह प्रतिबंध न्यू ईयर सेलिब्रेशन खत्म होने तक लागू रहेगा और इसमें निजी व सरकारी—दोनों तरह के वाहन शामिल होंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले यात्रा की पूरी योजना बना लें।

दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि शाम 7 बजे के बाद मंडी हाउस और बंगाली मार्केट गोलचक्कर, रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी किनारा, मिंटो रोड–DDU मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड, आर.के. आश्रम मार्ग–चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट और GPO गोलचक्कर, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड–फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड–बंगला साहिब लेन, विंडसर प्लेस गोलचक्कर जैसे प्वाइंट्स से आगे कोई भी गाड़ी कनॉट प्लेस की ओर नहीं जा सकेगी। कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में केवल वैध पास वाली गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

पार्किंग को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। गोल डाक खाना के पास, काली बाड़ी मार्ग, पं. पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, रकाब गंज रोड (AIR के पीछे), कोपरनिकस मार्ग (बड़ौदा हाउस तक), DDU मार्ग और प्रेस रोड (मिंटो रोड के पास), आर.के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड, कोपरनिकस लेन व के.जी. मार्ग C-हेक्सागन की ओर, बाबर रोड–तानसेन मार्ग, विंडसर प्लेस (राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड), पेशवा रोड व भाई वीर सिंह मार्ग के सर्विस रोड, जंतर मंतर रोड और रायसीना रोड पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पार्किंग पूरी तरह “पहले आओ–पहले पाओ” के आधार पर मिलेगी।

रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए भी अलग निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वालों को कनॉट प्लेस की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। दक्षिण दिल्ली से आने वाले यात्रियों को मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, देशबंधु गुप्ता रोड और भवभूति मार्ग का उपयोग कर अजमेरी गेट की ओर से प्रवेश करने की सलाह दी गई है। हालांकि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इन प्रतिबंधों का असर नहीं पड़ेगा। उत्तर–दक्षिण दिशा में जाने वाले वाहन रिंग रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग और मथुरा रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि पूर्व–पश्चिम दिशा के लिए रिंग रोड, भैरों मार्ग, सुभाष चंद्र बोस मार्ग और शंकर रोड सुझाए गए हैं।

इंडिया गेट क्षेत्र में भी भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए जरूरत पड़ने पर जनपथ, क्यू-प्वाइंट, सुनेहरी मस्जिद, मंडी हाउस और मथुरा रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है। पुलिस ने निजी वाहन की जगह मेट्रो और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाने की अपील की है। किसी भी मदद के लिए 1095 और 011-25844444 हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रहेंगे। नए साल की खुशियां तभी सुरक्षित रहेंगी, जब जश्न नियमों के दायरे में मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *