भारतीय ऑटो बाजार में नए साल की शुरुआत धमाकेदार होने जा रही है, क्योंकि Mahindra अपनी चर्चित SUV XUV 7XO को 5 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी द्वारा जारी ताज़ा टीज़र ने साफ कर दिया है कि यह SUV सिर्फ फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और लग्ज़री के मामले में बड़ा अपग्रेड होगी। टीज़र में 540 डिग्री व्यू कैमरा, ट्रिपल स्क्रीन लेआउट और डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम की झलक दिखाकर महिंद्रा ने उत्साह और बढ़ा दिया है।
नई XUV 7XO को XUV700 के फेसलिफ्ट के तौर पर लाया जा रहा है, लेकिन इसके फीचर्स इसे एक बिल्कुल अलग पहचान देते हैं। डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम के साथ केबिन को थिएटर जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस देने की तैयारी है, वहीं 540 डिग्री कैमरा ड्राइविंग और पार्किंग को पहले से ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाएगा। ट्रिपल स्क्रीन सेटअप के साथ यह SUV भारत में चुनिंदा प्रीमियम गाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएगी, जिसमें ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट और को-ड्राइवर स्क्रीन एक साथ मिलेंगी।
डिज़ाइन की बात करें तो नई XUV 7XO में ज्यादा शार्प और बोल्ड अपील देखने को मिलेगी। फ्रंट में नया अपराइट ग्रिल, डुअल-पॉड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और रिडिज़ाइन्ड बंपर SUV को ज्यादा अग्रेसिव लुक देंगे। साइड प्रोफाइल में नए 18-इंच अलॉय व्हील्स और पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेललाइट्स इसे मॉडर्न टच देंगी। नए मोनोटोन और डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी पेश किए जाने की उम्मीद है।
केबिन के अंदर टेक्नोलॉजी का फोकस साफ नजर आता है। ट्रिपल डिस्प्ले के अलावा मसाजिंग फ्रंट सीट्स, 6-सीटर वेरिएंट में रियर वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, अपग्रेडेड प्रीमियम साउंड सिस्टम और अतिरिक्त वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स XUV 7XO को फुल-फ्लैगशिप फील देंगे। पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड सीट्स विद मेमोरी और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स पहले की तरह बरकरार रहेंगे।
सेफ्टी के मोर्चे पर भी SUV पूरी तरह लोडेड रहेगी। इसमें 7 एयरबैग, ESC, 360 डिग्री कैमरा, TPMS, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग शामिल होंगे।
परफॉर्मेंस के लिहाज से XUV 7XO में मौजूदा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन जारी रह सकते हैं। डीज़ल वर्जन में ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प इसे ऑफ-रोड और लॉन्ग ड्राइव्स के लिए और मजबूत बनाएगा। कीमत मौजूदा XUV700 से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है और इसका मुकाबला सीधे तौर पर स्कॉर्पियो-N, टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार और MG हेक्टर प्लस से होगा।