New Year Travel: नए साल में घूमने के लिए बेस्ट हैं 8 डेस्टिनेशंस, फैमिली के साथ बीतेगा यादगार वक्त

Spread the love

नया साल शुरू होते ही मन कहीं दूर निकल जाने का करता है—रोज़मर्रा की भागदौड़ से ब्रेक, अपनों के साथ सुकून और ऐसी यादें जो पूरे साल मुस्कान दें। अगर साल की पहली सुबह खूबसूरत नज़ारों और शांत पलों के बीच हो, तो पॉजिटिव एनर्जी अपने आप बन जाती है। इसी सोच के साथ नए साल में फैमिली ट्रैवल की प्लानिंग सबसे ज्यादा की जाती है, जहां मौसम भी साथ दे और माहौल भी।

बर्फ और ठंडे पहाड़ों का मज़ा लेना हो तो शिमला हमेशा से भरोसेमंद विकल्प रहा है। मॉल रोड की रौनक, कुफरी की बर्फ और जाखू मंदिर की शांति परिवार के हर सदस्य को पसंद आती है। थोड़ी एडवेंचर और थोड़ा सुकून चाहिए तो मनाली की सोलंग वैली में स्नो एक्टिविटीज़ और हिडिम्बा मंदिर का माहौल न्यू ईयर को खास बना देता है।

अगर नया साल रॉयल अंदाज़ में मनाने का मन है, तो जयपुर की विरासत आपको अलग ही अनुभव देगी। आमेर किला, सिटी पैलेस और रंग-बिरंगे बाज़ार फैमिली ट्रिप को यादगार बना देते हैं। वहीं बीच और रिलैक्स्ड वाइब्स पसंद हों तो गोवा सिर्फ युवाओं तक सीमित नहीं है—शांत बीच, चर्च और बढ़िया फूड के साथ फैमिली वेकेशन भी यहां शानदार रहती है।

झीलों और सुकून के बीच साल की शुरुआत करनी हो तो उदयपुर का कोई मुकाबला नहीं। लेक पिछोला की बोट राइड और सिटी पैलेस की खूबसूरती हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। आध्यात्म और नेचर का संतुलन चाहिए तो ऋषिकेश की गंगा आरती, योग और नेचर वॉक पूरे परिवार को भीतर से रिलैक्स कर देती है।

हरियाली, पानी और फ्रेशनेस के साथ नया साल शुरू करना चाहते हैं तो केरल बेस्ट है। मुन्नार की चाय बागानें, अलेप्पी की हाउसबोट और कोवलम के बीच फैमिली ट्रिप को अलग ही रंग देते हैं। बजट में सुंदर पहाड़ी अनुभव चाहिए तो नैनीताल की नैनी झील, रोपवे और स्नो व्यू पॉइंट बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खुश कर देते हैं।

कुल मिलाकर, नया साल अगर सही जगह और सही लोगों के साथ शुरू हो, तो उसकी यादें लंबे समय तक साथ रहती हैं। इन डेस्टिनेशंस में मौसम, घूमने की जगहें और फैमिली-फ्रेंडली माहौल—तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलेगा, जो आपके नए साल की शुरुआत को सच में खास बना देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *