इंतज़ार खत्म होने वाला है: Apple का पहला फोल्डेबल iPhone जल्द करेगा एंट्री, अंडर-डिस्प्ले कैमरा और अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन से मचाएगा हलचल

Spread the love

फोल्डेबल iPhone को लेकर सालों से चल रही अटकलें अब हकीकत के बेहद करीब पहुंचती दिख रही हैं। टेक इंडस्ट्री से आ रही लगातार लीक और रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple इसी साल अपना पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन iPhone Fold लॉन्च कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह Apple के इतिहास में एक बड़ा मोड़ साबित होगा और फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में लंबे समय से जमी Samsung की बादशाहत को सीधी चुनौती मिलेगी।

बताया जा रहा है कि iPhone Fold का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी डिस्प्ले होगी। यह फोन बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन के साथ आ सकता है, जिसमें बाहर की तरफ करीब 5.25 इंच की कवर स्क्रीन और अनफोल्ड करने पर 7.6 इंच की बड़ी इंटरनल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। दोनों ही स्क्रीन AMOLED टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगी, जिससे कलर और ब्राइटनेस का अनुभव पूरी तरह प्रीमियम रहेगा। खास बात यह है कि मेन स्क्रीन पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है, जिससे फोन बिना नॉच और पंच-होल के एकदम क्लीन लुक देगा।

डिजाइन को बेहद पतला रखने के लिए Apple बड़ा बदलाव कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone Fold में Face ID की जगह Touch ID दिया जा सकता है, जिसे पावर बटन या साइड फ्रेम में इंटीग्रेट किया जाएगा। इसका मकसद फोन की मोटाई कम करना और इसे बाजार के सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन्स की कतार में खड़ा करना है।

बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो iPhone Fold में टाइटैनियम और स्टेनलेस स्टील का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। इससे फोन मजबूत होने के साथ-साथ हल्का भी रहेगा। Apple इस बात पर खास फोकस कर रहा है कि फोल्ड होने पर फोन भारी न लगे और खुलने पर टैबलेट जैसा प्रीमियम एक्सपीरियंस दे।

कैमरा सेगमेंट में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone Fold में क्वॉड कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल रहेगा। Apple की लेटेस्ट इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी के चलते फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग में भी बड़ा फर्क नजर आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इंटरनल स्क्रीन पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा और कवर स्क्रीन पर अलग फ्रंट कैमरा दिए जाने की संभावना है।

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाला साल Apple के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। iPhone Fold के साथ-साथ कंपनी AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस पर भी काम कर रही है। अगर फोल्डेबल iPhone और AI ग्लासेस एक ही दौर में लॉन्च होते हैं, तो टेक इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone को कब लॉन्च करता है और उसकी कीमत कितनी रखी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *