LG Gram 2026: दुनिया का सबसे हल्का 17-इंच RTX लैपटॉप, AI और Aerominum बॉडी के साथ पेश

Spread the love

LG ने CES 2026 से पहले ही अपनी नई LG Gram 2026 लैपटॉप सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। इस बार कंपनी ने पोर्टेबिलिटी की परिभाषा को और आगे बढ़ाते हुए दुनिया का सबसे हल्का 17-इंच RTX लैपटॉप पेश करने का दावा किया है। नई Gram सीरीज़ में हल्के वजन के साथ मजबूती, AI-पावर्ड फीचर्स और बेहतर कनेक्टिविटी पर खास फोकस किया गया है, जिससे यह सीरीज़ प्रोफेशनल्स, क्रिएटर्स और ट्रैवल करने वाले यूजर्स के लिए खास बन जाती है।

LG के मुताबिक, Gram 2026 सीरीज़ पहले से ज्यादा स्मार्ट, मजबूत और पोर्टेबल है। इसमें अलग-अलग स्क्रीन साइज ऑप्शन, लंबी बैटरी लाइफ और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि ऑफिस और ट्रैवल—दोनों जरूरतें एक साथ पूरी हो सकें।

नई Gram सीरीज़ में इस्तेमाल की गई Aerominum बॉडी इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। यह मैग्नीशियम-एल्युमिनियम बेस्ड मटेरियल एयरोस्पेस तकनीक से तैयार किया गया है, जिससे लैपटॉप पहले से हल्का होने के साथ ज्यादा मजबूत भी हो गया है। LG का कहना है कि इस नई बॉडी से स्क्रैच रेजिस्टेंस बेहतर हुई है और कुछ मॉडल्स ने मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी टेस्ट भी पास किए हैं।

2026 Gram लैपटॉप्स में AI फीचर्स को खास तवज्जो दी गई है। कई मॉडल्स Microsoft Copilot+ PC को सपोर्ट करते हैं। LG इसे ड्यूल-AI अप्रोच बता रहा है, जिसमें डिवाइस पर चलने वाला AI और क्लाउड-बेस्ड AI दोनों शामिल हैं। खास बात यह है कि LG का खुद का AI टूल gram chat बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है और नोट्स बनाने, राइटिंग, प्लानिंग और क्रिएटिव टास्क्स में मदद करता है।

कनेक्टिविटी के लिए LG ने gram Link फीचर को भी अपग्रेड किया है। अब यूजर्स Android और iOS स्मार्टफोन के साथ-साथ LG के webOS TV और मॉनिटर्स से भी आसानी से फाइल शेयरिंग और स्क्रीन मिररिंग कर सकते हैं, जिससे पूरा इकोसिस्टम ज्यादा स्मूद बन जाता है।

इस सीरीज़ का सबसे चर्चित मॉडल LG gram Pro AI 17 है। कंपनी का दावा है कि यह डिस्क्रीट ग्राफिक्स के साथ दुनिया का सबसे हल्का 17-इंच लैपटॉप है। इसमें NVIDIA GeForce RTX 5050 ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो हाई-परफॉर्मेंस और बेहतर ग्राफिक्स एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। 2560×1600 रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के बावजूद इसका डिजाइन इतना कॉम्पैक्ट रखा गया है कि यह आकार में 16-इंच लैपटॉप जैसा फील देता है, जिससे इसे कैरी करना आसान हो जाता है।

वहीं LG gram Pro AI 16-इंच मॉडल भी कम आकर्षक नहीं है। इसका वजन सिर्फ 1,199 ग्राम है और इसमें 77Wh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल की सुविधा देती है। 2880×1800 रेजोल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले इसे विजुअल क्वालिटी के मामले में भी प्रीमियम बनाती है, जिससे यह काम और यात्रा—दोनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होता है।

LG अपनी पूरी Gram 2026 सीरीज़ को 6 जनवरी से शुरू होने वाले CES 2026 में शोकेस करेगा। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि ये लैपटॉप्स जल्द ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *