Radish Benefits: सर्दियों में मूली बनेगी सेहत की ढाल, पाचन सुधरेगा और लिवर रहेगा दुरुस्त

Spread the love

सर्दियों के मौसम में जैसे ही बाजार में ताजी, कुरकुरी और रस से भरी मूली दिखने लगती है, वैसे ही यह सब्जी हर रसोई का अहम हिस्सा बन जाती है। सलाद, सब्जी या पराठे के रूप में खाई जाने वाली मूली स्वाद में भले ही थोड़ी तीखी हो, लेकिन सेहत के मामले में यह किसी प्राकृतिक औषधि से कम नहीं मानी जाती। खासतौर पर ठंड के दिनों में, जब पाचन तंत्र थोड़ा सुस्त पड़ जाता है और इम्यूनिटी को अतिरिक्त सहारे की जरूरत होती है, तब मूली शरीर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है।

मूली में मौजूद फाइबर, विटामिन C, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स सर्दियों में शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। रोजमर्रा की डाइट में इसे शामिल करने से सबसे पहले इसका असर पाचन पर दिखाई देता है। सर्दियों में कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं, लेकिन मूली का नियमित सेवन पेट को साफ रखने में मदद करता है और आंतों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है। यही वजह है कि आयुर्वेद में भी मूली को पाचन के लिए लाभकारी माना गया है।

इम्यूनिटी के लिहाज से भी मूली किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद विटामिन C शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है, जिससे सर्दी-खांसी, वायरल और मौसमी संक्रमण से बचाव में मदद मिलती है। ठंड के मौसम में जब शरीर जल्दी थकने लगता है, तब मूली अंदर से ऊर्जा देने का काम करती है और कमजोरी को दूर रखती है।

जो लोग सर्दियों में भी वजन को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, उनके लिए मूली एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें कैलोरी कम होती है लेकिन फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और बार-बार भूख नहीं लगती। इससे अनहेल्दी स्नैकिंग से बचाव होता है और वजन संतुलन में रहता है।

लिवर हेल्थ के मामले में भी मूली को बेहद उपयोगी माना जाता है। यह शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करती है और लिवर के कार्य को सुचारु बनाए रखती है। सर्दियों में मूली का सेवन करने से लिवर पर पड़ने वाला अतिरिक्त दबाव कम होता है और मेटाबॉलिज्म बेहतर तरीके से काम करता है।

इसके अलावा मूली का असर त्वचा और बालों पर भी साफ नजर आता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और जरूरी पोषक तत्व त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे सर्दियों में होने वाली रूखापन और बेजानपन की समस्या कम होती है। नियमित रूप से मूली खाने से स्किन में नेचुरल ग्लो आता है और बाल मजबूत व चमकदार बने रहते हैं।

कुल मिलाकर, सर्दियों में मूली सिर्फ एक सब्जी नहीं बल्कि संपूर्ण सेहत का पैकेज है। सही मात्रा में और सही तरीके से इसका सेवन किया जाए, तो यह पाचन से लेकर लिवर, इम्यूनिटी और त्वचा तक हर स्तर पर शरीर को फायदा पहुंचाती है।
(डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य जागरूकता के लिए है। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी सलाह को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *