Viral Photos: गोवा में ‘मिस्ट्री गर्ल’ संग वेकेशन पर कार्तिक आर्यन? 17 साल छोटी लड़की से नाम जुड़ते ही बढ़ी हलचल

Spread the love

नए साल की छुट्टियों के बीच बॉलीवुड अभिनेता Kartik Aaryan एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार चर्चा किसी फिल्म या को-स्टार की नहीं, बल्कि गोवा वेकेशन से जुड़ी कुछ तस्वीरों की है, जिनमें एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। तस्वीरें सामने आते ही फैंस और यूजर्स के बीच सवाल उठने लगे कि क्या कार्तिक गोवा में किसी खास के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।

यह चर्चा तब शुरू हुई जब कार्तिक आर्यन ने गोवा से एक फोटो शेयर की, जिसमें वह बीच बेड पर बैठे सनसेट का लुत्फ उठाते नजर आए। कुछ ही देर बाद रेडिट पर एक युवती की तस्वीर वायरल हुई, जिसे करीना कुबिलियट बताया जा रहा है। हैरानी की बात यह रही कि दोनों तस्वीरों का बैकग्राउंड—बीच बेड, आसमान के रंग और सनसेट—काफी हद तक एक जैसा दिखा। बस यहीं से सोशल मीडिया पर अटकलों का सिलसिला तेज हो गया और दोनों के एक साथ वेकेशन पर होने की बातें होने लगीं।

इन रूमर्स को और हवा तब मिली, जब फैंस ने इंस्टाग्राम एक्टिविटी पर नजर डाली। कुछ यूजर्स का दावा है कि कार्तिक आर्यन पहले करीना को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे थे, लेकिन चर्चाएं बढ़ते ही दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। इस फॉलो–अनफॉलो ड्रामे ने अफवाहों को और मजबूत कर दिया, हालांकि अब तक कार्तिक या संबंधित युवती की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

करीना कुबिलियट को लेकर भी फिलहाल साफ जानकारी उपलब्ध नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के आधार पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि वह यूके में पढ़ाई कर रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में उनकी उम्र को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिससे ‘17 साल छोटी’ होने जैसी चर्चाएं चलने लगी हैं। हालांकि यह साफ करना जरूरी है कि ये सभी दावे फिलहाल केवल सोशल मीडिया अटकलें हैं और इनकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कुल मिलाकर, गोवा से आई इन वायरल तस्वीरों ने कार्तिक आर्यन की निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर जिज्ञासा बढ़ा दी है। सच क्या है और महज इत्तेफाक—इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। जब तक खुद कार्तिक या उनकी टीम कोई बयान नहीं देती, तब तक ये चर्चाएं सिर्फ रूमर्स ही कही जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *