टेक दिग्गज Apple एक बार फिर अपने किफायती iPhone सेगमेंट को मजबूत करने की तैयारी में है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही iPhone 17 सीरीज़ के सबसे सस्ते मॉडल iPhone 17e पर काम शुरू कर सकती है। कहा जा रहा है कि यह फोन प्रीमियम फीचर्स और कम कीमत के कॉम्बिनेशन के साथ लॉन्च होगा, ताकि “लोअर-प्राइस्ड फ्लैगशिप” स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर दी जा सके।
लीक्स के मुताबिक, iPhone 17e में Apple का लेटेस्ट A19 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में मौजूदा किफायती iPhones से एक कदम आगे ले जाएगा। रिपोर्ट्स यह भी इशारा कर रही हैं कि फोन का डिजाइन अब पुराने नॉच से आगे बढ़ते हुए Dynamic Island की ओर जाएगा, जिससे यह दिखने में भी ज्यादा प्रीमियम फील देगा।
चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Smart Pikachu ने दावा किया है कि Apple, CES 2026 के तुरंत बाद iPhone 17e का मास प्रोडक्शन शुरू कर सकता है। CES 2026 का आयोजन 6 से 9 जनवरी के बीच लास वेगास में प्रस्तावित है। अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो साफ है कि iPhone 17e की लॉन्च टाइमलाइन अब ज्यादा दूर नहीं है।
डिज़ाइन और डिस्प्ले की बात करें तो लीक के अनुसार, iPhone 17e में 6.1-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें “स्लिम आइलैंड” डिजाइन देखने को मिल सकता है, जो सीधे तौर पर Dynamic Island की मौजूदगी की ओर इशारा करता है। यह iPhone 16e के पारंपरिक नॉच डिजाइन की तुलना में बड़ा विज़ुअल अपग्रेड माना जा रहा है। हालांकि, रिफ्रेश रेट के मामले में Apple फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं कर सकता और डिस्प्ले 60Hz पर ही सीमित रहने की संभावना जताई जा रही है।
परफॉर्मेंस सेक्शन में iPhone 17e का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका A19 चिपसेट होगा। यही चिप Apple के स्टैंडर्ड iPhone 17 मॉडल में भी इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि किफायती मॉडल होने के चलते इसमें A19 का थोड़ा अंडरक्लॉक्ड वर्जन मिलने की चर्चा है, जिससे बैटरी और थर्मल मैनेजमेंट को संतुलित रखा जा सके।
कैमरा सेटअप को लेकर भी शुरुआती जानकारियां सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17e में 48-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Apple की इमेज प्रोसेसिंग को देखते हुए, सिंगल कैमरा होने के बावजूद यह फोन फोटोग्राफी में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
लॉन्च टाइमलाइन पर नजर डालें तो कुछ रिपोर्ट्स मई महीने में iPhone 17e के डेब्यू की ओर इशारा कर रही हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह iPhone 17 सीरीज़ का सबसे अफोर्डेबल मॉडल होगा। तुलना करें तो Apple ने पिछले साल iPhone 16e को भारत में ₹59,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जिसमें 6.1-इंच OLED डिस्प्ले, A18 चिप, IP68 रेटिंग और सीमित फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। इसी पैटर्न को देखते हुए माना जा रहा है कि iPhone 17e भी कीमत के मामले में ज्यादा आक्रामक हो सकता है।
कुल मिलाकर, iPhone 17e उन यूजर्स के लिए Apple का बड़ा दांव साबित हो सकता है, जो लेटेस्ट iOS, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन चाहते हैं, लेकिन फ्लैगशिप iPhone की ऊंची कीमत नहीं चुकाना चाहते।