कपड़े उतार कर नाची महिला, SDM ने लुटाए पैसे..VIDEO:60 हजार देकर ओडिशा से बुलाई गई थी, बार-डांसरों से Kiss लेने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Spread the love

गरियाबंद जिले में एक मनोरंजन कार्यक्रम में अश्लीलता किए जाने का मामला सामने आया है। उरमाल में आयोजित 6 दिवसीय ओपेरा आयोजन में महिलाएं अर्धनग्न होकर नाचती रही और वहां मौजूद रसूखदार पैसे लुटाते रहे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है ये पूरा कार्यक्रम जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद हुआ, अश्लील डांस के समय मैनपुर SDM तुलसी दास भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने खुद अपने मोबाइल में नग्न होकर नाचती महिलाओं का वीडियो बनाया। 10 जनवरी को मामला सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए 2 पुलिस लाइन अटैच कर दिए गए है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

अब जानिए पूरा मामला

जिले के उरमाल में युवा समिति ने 6 दिवसीय ओपेरा का आयोजन कराया था। मनोरंजन का हवाला देकर युवकों की समिति ने 29 दिसंबर 2025 को मैनपुर एसडीएम तुलसी दास से कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी।

कार्यक्रम में बकायदा ओडिशा के कटक स्थित जय दुर्गा ओपेरा के बार डांसर बुलाए गए थे। कार्यक्रम में बार डांसरों ने कपड़े उतार कर डांस किया। अश्लील डांस 8, 9 और 10 जनवरी को निर्धारित था। जिसके लिए शहर भर में बहुत प्रचार कराया गया था।

बार डांसर की फीस 60 हजार, एंट्री टिकट 200-400

कार्यक्रम में SDM, कई पुलिस कर्मी और गांव वाले अलग-अलग दिन शामिल हुए। आयोजन के वीडियो अब सामने आए है। जहां लोग महिलाओं से अश्लीलता करते नजर आ रहे है।

कार्यक्रम में समिति को रोजाना 1.20 लाख देना था। इसके अलावा अश्लील डांस के लिए अतिरिक्त डांसर बुलाया गया था, जिसे रोजाना 60 हजार दिए जाते थे। 200 से 400 से तक टिकट रखा गया था। बार डांसरों की एक दिन 60 हजार फीस तय थी।

एक वीडियो में SDM खुद वीडियो बनाते नजर आए। दूसरे वीडियो में 2 पुलिस कर्मी महिलाओं से खुलेआम किस करते हुए नजर आए। 10 जनवरी को मामला सामने आने के बाद दोनों लाइन अटैच कर दिए गए है।

SDM के लिए सीट आरक्षित थी

8 जनवरी को आयोजन में काफी भीड़ पहुंची थी। 9 जनवरी को एसडीएम मरकाम इस आयोजन में शामिल हुए। आयोजकों ने बकायदा उनके लिए आगे की सीट आरक्षित की थी। रात 11 से 3 बजे तक अश्लील डांस होता रहा।

पैसे लुटाए, महिलाओं को पकड़कर अश्लीलता की

स्टेज पर अर्ध नग्न अवस्था में डांसर प्रस्तुति देते रहे। पंडाल के अंदर भीड़ बेकाबू थी, अफसर, पुलिस कर्मी, जनप्रतिनिधि हर वर्ग के लोग पहुंचे थे। इनमें से कई महिलाओं पर पैसे उड़ाते रहे, कई महिलाओं को अपने पास बुलाकर अश्लीलता की।

10 जनवरी को सभी करतूतों का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आ गई। दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया।

आयोजक गिरफ्तार, कर्मी लाइन अटैच

देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दो कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 10 तारीख को अश्लील आयोजन की लिखित शिकायत मिली थी,

जिसके आधार पर आयोजन करता देवेंद्र राजपुत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू, हसन डाडा के खिलाफ नामजद, बीएनएस की धारा 296, (3)(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया और मुचलके पर छोड़ दिया गया।

SDM पर कार्रवाई की मांग

10 तारीख तक संचालन की अनुमति दी गई थी, लेकिन 10 को ही आयोजन बंद करवा दिया गया। बता दें कि गांव के ही एक स्थानीय युवक ने थाने शिकायत कराई है और SDM पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *