दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से एक ही परिवार के तीन बुजुर्गों के करीब एक महीने से लापता होने का मामला अब गंभीर कानूनी मोड़ पर पहुंच गया है। इस प्रकरण में Delhi High Court ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस को तत्काल प्रभावी कदम उठाकर बुजुर्गों का पता लगाने का निर्देश दिया है। परिजनों का आरोप है कि लगातार शिकायतों के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।
यह याचिका ओंद्रिला दासगुप्ता की ओर से दायर की गई, जिस पर Justice Vivek Chaudhary और Justice Manoj Jain की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए। याचिका में बताया गया कि ओंद्रिला के माता-पिता मिहिर कुमार दासगुप्ता और अनिंदिता दासगुप्ता, साथ ही उनके चाचा समीर दासगुप्ता बीते 13 दिसंबर को दोपहर करीब ढाई बजे अपने पालतू कुत्ते के साथ वसंत कुंज के पॉकेट-ए स्थित घर से अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
ओंद्रिला ने अदालत को बताया कि जब वह घर पहुंचीं तो कई बार फोन करने के बावजूद किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। घर के भीतर सामान बिखरा हुआ था, जिससे चोरी की आशंका भी सामने आई। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके पूर्व पति ने फोन कर धमकी दी थी और दावा किया था कि उसी ने बुजुर्गों का अपहरण करवाया है। इस धमकी के बाद 14 और 15 दिसंबर को अतिरिक्त शिकायतें भी दी गईं, जिनमें व्हाट्सऐप के जरिए मिली धमकियों और कुछ अन्य परिजनों के नाम सामने आने का जिक्र किया गया।
ओंद्रिला का कहना है कि 16 से 18 दिसंबर के बीच वह कई बार थाने के चक्कर लगाती रहीं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई सख्त या निर्णायक कदम नहीं उठाया। तीन लिखित शिकायतें देने के बाद भी जब एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 226 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसके साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष भी एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने 6 जनवरी को दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी। अब इस केस की अगली सुनवाई 13 जनवरी 2026 को तय की गई है। अदालत की सख्ती के बाद यह उम्मीद जगी है कि पुलिस जांच में तेजी आएगी और वसंत कुंज से लापता हुए तीनों बुजुर्गों का जल्द कोई ठोस सुराग सामने आ सकेगा।