स्टार्टअप इंडिया के 10 साल: नवाचार से आत्मनिर्भरता तक, पीएम मोदी करेंगे देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम से संवाद

Spread the love

भारत के स्टार्टअप आंदोलन के लिए 16 जनवरी एक ऐतिहासिक पड़ाव बनकर सामने आ रहा है। इसी दिन स्टार्टअप इंडिया पहल के एक दशक पूरे हो रहे हैं और इस खास मौके पर Narendra Modi कार्यक्रम में शामिल होकर देश के उभरते उद्यमियों और इनोवेटर्स से सीधा संवाद करेंगे। यह आयोजन सिर्फ एक वर्षगांठ नहीं, बल्कि उस यात्रा का उत्सव है जिसने भारत की आर्थिक सोच और रोजगार के मॉडल को नई दिशा दी है।

स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत 16 जनवरी 2016 को एक दूरदर्शी राष्ट्रीय पहल के रूप में की गई थी। इसका मूल उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहित करना, उद्यमिता को बढ़ावा देना और निवेश आधारित विकास के लिए मजबूत माहौल तैयार करना था। इस पहल के जरिए भारत को नौकरी मांगने वाले देश से नौकरी देने वाला देश बनाने का लक्ष्य तय किया गया, जिसने लाखों युवाओं की सोच और सपनों को नया आधार दिया।

दस साल के इस सफर में स्टार्टअप इंडिया भारत के जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम की पहचान बन चुका है। टेक्नोलॉजी, फिनटेक, हेल्थटेक, एग्रीटेक से लेकर डीप-टेक तक, देशभर में हजारों स्टार्टअप्स ने न सिर्फ नए समाधान पेश किए, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की उद्यमशील क्षमता को भी स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी इनोवेटर्स, फाउंडर्स और निवेशकों से बातचीत कर उनके अनुभव, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं को सुनेंगे।

यह अवसर सरकार और स्टार्टअप समुदाय के बीच साझेदारी को और मजबूत करने का संकेत भी देता है। बीते एक दशक में नीतिगत सुधारों, फंडिंग सपोर्ट और इन्क्यूबेशन नेटवर्क ने जिस तरह से स्टार्टअप्स को गति दी है, वह भारत की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। अब जब स्टार्टअप इंडिया अपने 10 साल पूरे कर रहा है, तो नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाला दशक भारत को इनोवेशन और उद्यमिता के मामले में दुनिया के किस मुकाम तक पहुंचाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *