नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से आए दो युवाओं—भारती पटेल और आयुष सिंह राजपूत—ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से प्रदेश का मान बढ़ाया। चार चरणों की कठोर चयन प्रक्रिया पार कर ये दोनों युवा 9 से 12 जनवरी 2026 के बीच भारत मंडपम में आयोजित इस राष्ट्रीय संवाद का हिस्सा बने और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विज़न पर अपने विचार साझा किए।
देशभर से चुने गए युवाओं, नीति-निर्माताओं और वरिष्ठ हस्तियों के बीच बोलते हुए दोनों प्रतिभागियों ने जमीनी अनुभव, नवाचार और युवाशक्ति की भूमिका पर स्पष्ट व संतुलित दृष्टि रखी। मंच पर नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ने संवाद को और भी खास बना दिया, जहां युवाओं की सोच और आकांक्षाओं को सीधे शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचने का अवसर मिला।
इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने दिल्ली में अपने आवास पर दोनों युवाओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सफलता न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरक संदेश है कि समर्पण, तैयारी और स्पष्ट दृष्टि से राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा जा सकता है।