टोयोटा की पहली e-SUV का धमाकेदार आगाज़: अर्बन क्रूजर एबेला अनवील, 543KM रेंज और लेवल-2 ADAS के साथ EV सेगमेंट में एंट्री

Spread the love

भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टोयोटा ने आखिरकार अपना बड़ा दांव चल दिया है। Toyota Kirloskar Motor ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Urban Cruiser Abella से पर्दा उठा दिया है। मिड-साइज EV सेगमेंट में उतरी यह SUV लंबी रेंज, प्रीमियम फीचर्स और एडवांस सेफ्टी के दम पर सीधे मुकाबले की तैयारी में है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह 543 किलोमीटर तक चल सकती है, जिससे यह रेंज के मामले में सेगमेंट की मजबूत दावेदार बनती है।

एबेला को Maruti Suzuki e Vitara के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, लेकिन डिजाइन और फील में टोयोटा ने इसे अलग पहचान दी है। फ्रंट में स्लीक LED हेडलाइट्स और मस्कुलर बंपर इसे ज्यादा बोल्ड बनाते हैं। साइड प्रोफाइल में 18-इंच के एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स और ब्लैक क्लैडिंग रफ-एंड-टफ लुक देते हैं, जबकि रियर में कनेक्टेड LED टेललैंप्स और रूफ स्पॉइलर फिनिशिंग को प्रीमियम बनाते हैं। 4,285mm लंबाई और 2,700mm व्हीलबेस के साथ केबिन स्पेस भी पर्याप्त बताया जा रहा है।

पावरट्रेन के मोर्चे पर टोयोटा ने दो बैटरी विकल्प दिए हैं। 49kWh पैक 144hp की पावर देता है, जबकि बड़ा 61kWh पैक 174hp आउटपुट के साथ आता है। दोनों ही सेटअप 189Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। खास बात यह है कि एबेला को FWD और AWD—दोनों ड्राइव विकल्पों में पेश किया जाएगा, और बड़े बैटरी पैक के साथ 543KM की ARAI-सर्टिफाइड रेंज का दावा किया गया है। टोयोटा इसके साथ 8 साल की बैटरी वारंटी देने की भी बात कह रही है, जो EV खरीदारों के भरोसे को मजबूत करती है।

केबिन में कदम रखते ही टेक-फोकस्ड अप्रोच नजर आती है। 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और उतने ही साइज का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल—सब कुछ प्रीमियम अनुभव देने के लिए रखा गया है। रोटरी डायल गियर सिलेक्टर और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील ड्राइवर-सेंट्रिक फील जोड़ते हैं।

सेफ्टी में भी एबेला पूरी तरह पैक्ड है। लेवल-2 ADAS के तहत अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा 6 एयरबैग्स, ABS-EBD, 360-डिग्री कैमरा, ESC और TPMS जैसे सिस्टम्स इसे सेगमेंट में मजबूत बनाते हैं।

कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्स-शोरूम कीमत 18 से 25 लाख रुपये के बीच रह सकती है। लॉन्च 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। बाजार में एबेला का सीधा मुकाबला टाटा कर्व EV, MG ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा—और अप्रत्यक्ष तौर पर यह Tata Nexon EV जैसे पॉपुलर नामों पर भी दबाव बनाएगी।

कुल मिलाकर, अर्बन क्रूजर एबेला के साथ टोयोटा ने EV सेगमेंट में साफ संदेश दे दिया है—लंबी रेंज, भरोसेमंद इंजीनियरिंग और हाई-टेक सेफ्टी के दम पर कंपनी अब इलेक्ट्रिक रेस में पूरी ताकत से उतर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *