CLAT 2026: दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 29 जनवरी तक कन्फर्मेशन नहीं किया तो हाथ से निकल सकती है सीट

Spread the love

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2026 के जरिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिले की प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। Consortium of National Law Universities ने CLAT 2026 के तहत दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपलोड की गई है, जहां उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स के जरिए आसानी से यह देख सकते हैं कि उन्हें कौन-सी NLU अलॉट हुई है। हालांकि यह अलॉटमेंट अभी अस्थायी है और तय समय सीमा में जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही दाखिला पक्का माना जाएगा।

दूसरा काउंसलिंग राउंड खास तौर पर उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए खोला गया है, जिन्होंने पहले राउंड में फ्रीज या फ्लोट विकल्प चुना था। ऐसे उम्मीदवारों को अब यह मौका दिया गया है कि वे या तो अपनी अलॉट की गई सीट को पूरी तरह कन्फर्म करें, या फिर फ्लोट विकल्प के जरिए बेहतर रैंक वाली NLU में अपग्रेड की उम्मीद बनाए रखें। कंसोर्टियम ने साफ कर दिया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के तहत होगी और किसी भी तरह की ढिलाई उम्मीदवार को भारी पड़ सकती है।

दूसरे राउंड में चयनित उम्मीदवारों के लिए सबसे अहम तारीख 29 जनवरी 2026 है। इसी तारीख तक सीट कन्फर्मेशन फीस जमा करना और सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि कोई अभ्यर्थी तय समय सीमा के भीतर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करता है, तो उसकी सीट अपने आप रद्द कर दी जाएगी और वह आगे की काउंसलिंग से बाहर हो सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें।

दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट में उम्मीदवार से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी गई हैं। इसमें ऑल इंडिया रैंक, एडमिट कार्ड नंबर, कैटेगरी, हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन की स्थिति और मौजूदा एडमिशन स्टेटस शामिल है। उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वे अपनी सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें, ताकि बाद में किसी तरह की गलती या विवाद की स्थिति न बने।

सीट कन्फर्मेशन के दौरान दस्तावेजों की भूमिका भी बेहद अहम है। उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, CLAT 2026 का एडमिट कार्ड, पीजी उम्मीदवारों के लिए एलएलबी या समकक्ष डिग्री प्रमाण पत्र, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और यदि लागू हो तो आरक्षण से जुड़े प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। दस्तावेज अधूरे या गलत पाए जाने पर दाखिला रद्द होने का खतरा भी बना रहता है।

काउंसलिंग प्रक्रिया में फ्रीज, फ्लोट और एग्जिट विकल्प को लेकर भी कई उम्मीदवारों में भ्रम रहता है। फ्रीज विकल्प चुनने का मतलब है कि उम्मीदवार अपनी मौजूदा सीट को अंतिम रूप से स्वीकार कर लेता है और आगे के राउंड से बाहर हो जाता है। फ्लोट विकल्प में उम्मीदवार मौजूदा सीट को अस्थायी रूप से स्वीकार करता है और अगली लिस्ट में बेहतर NLU मिलने की संभावना बनाए रखता है। वहीं एग्जिट विकल्प चुनने पर उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया से पूरी तरह बाहर हो जाता है।

आगे के शेड्यूल की बात करें तो कंसोर्टियम के अनुसार CLAT 2026 की तीसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 5 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी। इसके बाद चौथा और अंतिम काउंसलिंग राउंड मई महीने में आयोजित किया जाएगा। हर राउंड के साथ विश्वविद्यालय फीस जमा करने की अलग-अलग अंतिम तिथियां भी तय की गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा।

अंत में कंसोर्टियम ने उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों को स्पष्ट सलाह दी है कि वे किसी भी तरह की अफवाह या अनऑफिशियल सूचना पर भरोसा न करें। CLAT 2026 से जुड़ी हर आधिकारिक अपडेट के लिए केवल consortiumofnlus.ac.in वेबसाइट को ही फॉलो करें, ताकि किसी भी तरह की गलती या नुकसान से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *