बैंकिंग सेक्टर में अधिकारी बनने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने CRP RRBs XIV भर्ती 2025 के तहत आयोजित मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का परिणाम जारी कर दिया है। यह रिजल्ट ग्रुप-A ऑफिसर (स्केल-I, II और III) और ग्रुप-B ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों के लिए घोषित किया गया है। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में की जाएगी।
आईबीपीएस की ओर से रिजल्ट का लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर एक्टिव कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मुख्य परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब ऑनलाइन माध्यम से अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से 28 सितंबर 2025 के बीच पूरी कराई गई थी, जिसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी और अब उसका परिणाम जारी कर दिया गया है।
रिजल्ट देखने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और उम्मीदवारों को किसी भी तरह के ऑफलाइन माध्यम की जरूरत नहीं पड़ेगी। वेबसाइट पर लॉगिन करते ही उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं। स्क्रीन पर दिखने वाले परिणाम को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना भी जरूरी माना जा रहा है।
जो अभ्यर्थी इस चरण में सफल घोषित किए गए हैं, उनके लिए भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण बेहद अहम होगा। आगे इंटरव्यू या दस्तावेज सत्यापन से जुड़ी जानकारी और शेड्यूल आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट से मिलने वाली सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
IBPS PO / RRB भर्ती के इस अहम पड़ाव को पार करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि अब वे बैंकिंग करियर की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ चुके हैं।