कम उम्र में टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं Jannat Zubair एक बार फिर अपने खूबसूरत और सादगी भरे लुक को लेकर चर्चा में हैं। अभिनय के साथ-साथ उनका फैशन सेंस भी हमेशा लोगों को आकर्षित करता रहा है। हाल ही में जन्नत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका अंदाज़ देखते ही बन रहा है। नीले रंग के सलवार-सूट में उनका यह लुक इतना शालीन और रॉयल है कि फैंस एक नजर में ही दीवाने हो गए।
इस बार जन्नत ने जिस नीले सलवार-सूट को चुना है, वह न तो ज्यादा भारी है और न ही भड़कीला, लेकिन उसकी सादगी ही उसकी सबसे बड़ी खूबी बन गई है। सूट का रंग, उसका फैब्रिक और फिटिंग—सब कुछ मिलकर एक ऐसा लुक बना रहा है जो आंखों को सुकून देता है। तस्वीरें देखते ही यह साफ महसूस होता है कि जन्नत ने जानबूझकर मिनिमल और एलिगेंट स्टाइल को चुना है।
अपने इस पारंपरिक लुक को और खास बनाने के लिए जन्नत ने हाथों में मैचिंग चूड़ियां पहनी हैं, जो उनके पूरे आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खा रही हैं। कानों में झुमके और उंगली में एक सादी-सी अंगूठी उनके लुक को बिना ज्यादा ओवर किए कंप्लीट कर रही है। एक्सेसरीज की यह सादगी ही उनके शाही अंदाज़ को और निखार देती है।
बालों की बात करें तो जन्नत ने इस लुक में उन्हें खुला और नेचुरल रखा है। न कोई भारी जूड़ा और न ही ज्यादा हेयर स्टाइलिंग—बस सादगी और आत्मविश्वास। चेहरे पर भी उन्होंने हल्का-सा मेकअप किया है, जिससे उनकी प्राकृतिक खूबसूरती उभरकर सामने आ रही है। आंखों की चमक और चेहरे की मासूमियत इन तस्वीरों में अलग ही जान डाल देती है।
इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर जन्नत के फैंस एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। खासतौर पर Elvish Yadav के साथ जन्नत की जोड़ी को लेकर चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। हालांकि इस बारे में दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन प्रशंसक अपनी कल्पनाओं में इस जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।
जन्नत जुबैर का यह नीला सलवार-सूट लुक उन सभी लड़कियों के लिए एक खूबसूरत मिसाल है, जो कम मेकअप और सिंपल कपड़ों में भी स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दिखना चाहती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि जन्नत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि असली खूबसूरती सादगी में ही छिपी होती है, और उनका यह रॉयल लुक लंबे समय तक लोगों के दिलों में याद रखा जाएगा।