गणतंत्र दिवस 2026 अब नज़दीक है और इस खास दिन हर कोई चाहता है कि उसका लुक अलग भी हो और मौके के अनुरूप भी। चाहे स्कूल का कार्यक्रम हो, ऑफिस का फंक्शन या फिर सोसाइटी में होने वाला आयोजन—इस दिन पहनावा ऐसा होना चाहिए जो सादगी के साथ देशभक्ति की भावना भी दिखाए। अगर आप भारी कपड़ों और ज्यादा सजावट से हटकर कुछ सिंपल लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो सही सूट और थोड़ी-सी स्मार्ट स्टाइलिंग आपके लुक को खास बना सकती है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे रंगों वाला सूट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। केसरिया, सफेद और हरे रंग का कॉम्बिनेशन न सिर्फ देशप्रेम को दर्शाता है, बल्कि देखने में भी बेहद एलिगेंट लगता है। सफेद रंग का सिंपल सूट, जिस पर नारंगी और हरे रंग का हल्का बॉर्डर या प्रिंट हो, आपको एक क्लासिक और ग्रेसफुल लुक देता है। इस सूट के साथ अगर आप तिरंगे रंगों वाला दुपट्टा कैरी करें और कानों में हल्के झुमके पहन लें, तो बिना ज्यादा मेहनत के आपका लुक परफेक्ट बन जाएगा। यह स्टाइल स्कूल टीचर्स, ऑफिस जाने वाली महिलाओं और कॉलेज स्टूडेंट्स—सभी पर खूब जंचता है।
अगर आप थोड़ी सादगी के साथ फ्रेश और सुकून भरा लुक चाहती हैं, तो हरे रंग का सूट एक बेहतरीन विकल्प है। हरा रंग तिरंगे का अहम हिस्सा होने के साथ-साथ काफी शांत और रिफ्रेशिंग भी लगता है। हल्की कढ़ाई या सूक्ष्म डिजाइन वाला ग्रीन सूट आपको एलिगेंट बना देता है। इसके साथ सफेद या क्रीम रंग का दुपट्टा पहनें और बालों को सिंपल पोनीटेल या खुले रखें। यह लुक खासतौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो ज्यादा तामझाम के बजाय सादगी में खूबसूरती ढूंढती हैं।
वहीं अगर आप चाहती हैं कि गणतंत्र दिवस पर आपका लुक सबसे अलग और एनर्जेटिक दिखे, तो नारंगी यानी केसरिया रंग का सूट जरूर ट्राई करें। यह रंग देशभक्ति के साथ पॉजिटिव वाइब्स भी देता है और दिन के कार्यक्रमों में खासतौर पर निखर कर सामने आता है। नारंगी रंग के सूट के साथ सफेद चूड़ीदार या पलाजो पहनें, ताकि लुक ज्यादा बैलेंस्ड लगे। यह स्टाइल कॉलेज फंक्शन, परेड देखने या डे-टाइम इवेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है।
कुल मिलाकर, गणतंत्र दिवस 2026 पर अगर आप सिंपल रहते हुए भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो तिरंगे रंगों वाला सूट, हरा सूट या नारंगी सूट आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। सही रंग, हल्की ज्वेलरी और मिनिमल स्टाइलिंग के साथ आपका लुक न सिर्फ देशभक्ति के रंगों में रंगा नजर आएगा, बल्कि हर किसी की नजरें भी आप पर ही टिक जाएंगी।