ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेने वालों के लिए यह खबर चेतावनी से कम नहीं है। मोटर वाहन नियमों में किए गए नए अधिसूचित संशोधनों के तहत अब ट्रैफिक उल्लंघनों पर कार्रवाई और सख्त हो गई है। यदि किसी ड्राइवर पर एक ही साल के भीतर पांच या उससे ज्यादा ट्रैफिक चालान दर्ज हो जाते हैं, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें सिर्फ मौके पर काटे गए चालान ही नहीं, बल्कि ई-चालान भी पूरी तरह शामिल होंगे।
सरकार का मानना है कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश देना जरूरी है, ताकि सड़कों पर अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। नया नियम 1 जनवरी से लागू हो चुका है और इसमें केवल उसी एक वर्ष की अवधि में दर्ज उल्लंघनों को गिना जाएगा। यानी पुराने मामलों को जोड़कर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन एक साल में लगातार नियम तोड़ने की आदत अब सीधे लाइसेंस पर असर डालेगी।
हालांकि, यह फैसला पूरी तरह एकतरफा नहीं होगा। लाइसेंस निलंबित करने से पहले संबंधित परिवहन प्राधिकरण को ड्राइवर को अपना पक्ष रखने का मौका देना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि उल्लंघन की प्रकृति और संख्या के आधार पर सस्पेंशन जरूरी है या नहीं।
इस बदलाव के जरिए सरकार का साफ संकेत है कि अब ट्रैफिक नियम तोड़ना सिर्फ जुर्माने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका सीधा असर आपकी ड्राइविंग की आज़ादी पर भी पड़ सकता है। ऐसे में सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग ही अब सबसे बड़ा बचाव है।