अगर आपकी शादी में अब कुछ ही दिन बचे हैं और आप चाहती हैं कि बिना किसी केमिकल ट्रीटमेंट के आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से निखर जाए, तो घर पर बना यह देसी लेप आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। दुल्हन बनने से पहले अक्सर चेहरे पर थकान, टैनिंग या हल्के दाग-धब्बे दिखने लगते हैं, ऐसे में यह घरेलू नुस्खा स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना उसे सॉफ्ट, क्लियर और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें आसानी से घर में मिल जाती हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते।
इस लेप में मौजूद चंदन पाउडर त्वचा को ठंडक देता है और टैनिंग को हल्का करता है, वहीं हल्दी त्वचा को साफ कर दाग-धब्बों को कम करने में सहायक होती है। कच्चा दूध स्किन को अंदर से मॉइश्चर देता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है, जबकि गुलाब जल चेहरे पर फ्रेशनेस और नेचुरल ग्लो लाने का काम करता है। इन सभी चीजों का सही संतुलन त्वचा की रंगत सुधारने और शादी से पहले ब्राइडल रेडिएंस बढ़ाने में कारगर साबित होता है।
इस लेप को बनाने के लिए एक साफ कटोरी में एक चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। इसमें दो चम्मच कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रखें कि पेस्ट न बहुत गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला। इस्तेमाल से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें, फिर यह लेप चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और करीब 20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
अगर आप इस लेप का इस्तेमाल शादी से करीब 10 दिन पहले हफ्ते में तीन बार नियमित रूप से करती हैं, तो आपको साफ फर्क नजर आने लगेगा। त्वचा ज्यादा साफ, सॉफ्ट और ब्राइट दिखेगी, दाग-धब्बे हल्के पड़ेंगे और चेहरे पर एक नेचुरल ब्राइडल ग्लो आएगा। बस इस दौरान हल्दी की मात्रा ज्यादा न रखें, लेप लगाने के बाद तुरंत धूप में न निकलें और पानी ज्यादा पिएं व नींद पूरी लें।
दुल्हन बनने से पहले खूबसूरत दिखने के लिए महंगे ट्रीटमेंट जरूरी नहीं, कभी-कभी घर का बना यह छोटा-सा देसी नुस्खा ही आपकी त्वचा को सबसे ज्यादा निखार सकता है।