NAB के 75 साल: नीता अंबानी का संवेदनशील संकल्प, 5 करोड़ की घोषणा के साथ उम्मीद और सम्मान का संदेश

Spread the love

मुंबई में आयोजित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के 75वें फाउंडेशन डे पर इंसानियत और समावेशिता की एक सशक्त तस्वीर देखने को मिली, जब नीता अंबानी ने दृष्टिबाधित समुदाय के साथ भावुक पल साझा किए। सोमवार, 19 जनवरी 2026 को हुए इस कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बच्चों, शिक्षकों, केयरटेकर्स और NAB इंडिया के सदस्यों के साथ समय बिताया और अगले पांच वर्षों में इस समुदाय के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

यह आयोजन केवल NAB के 75 वर्षों की यात्रा का उत्सव नहीं था, बल्कि रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि और NAB इंडिया के बीच 22 साल पुरानी साझेदारी का भी प्रतीक था। इस सहयोग ने अब तक 22,000 से अधिक लोगों को उनकी दृष्टि लौटाने में मदद की है और उनकी ज़िंदगी में उम्मीद, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का नया उजाला भरा है। नीता अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सिर्फ एक मील का पत्थर नहीं, बल्कि समान अवसरों, सम्मान और इंसानी क्षमता में 75 वर्षों का अटूट विश्वास है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि किसी भी बच्चे का भविष्य उसकी दृष्टि की कमी के कारण सीमित नहीं होना चाहिए।

रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि कार्यक्रम के तहत NAB के साथ मिलकर देशभर में दो लाख से अधिक मुफ्त नेत्र परामर्श दिए गए हैं। इसके अलावा हिंदी और मराठी में प्रकाशित भारत का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय पाक्षिक ब्रेल अखबार, जिसके 30,000 से ज्यादा पाठक हैं, दृष्टिबाधितों के लिए जानकारी और सशक्तिकरण का माध्यम बना है। मुफ्त कॉर्नियल ट्रांसप्लांट और नेत्र सर्जरी जैसी सेवाओं ने हजारों परिवारों की ज़िंदगी बदल दी है।

कार्यक्रम के दौरान नीता अंबानी ने भारत की ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम की विशेष सराहना की, जिसने पिछले वर्ष पहला ब्लाइंड विमेंस वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा। उन्होंने टीम की कप्तान दीपिका टीसी की प्रेरक कहानी साझा करते हुए कहा कि वे न केवल खेल में भारत का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि आर्ट्स में डिग्री हासिल कर युवाओं के लिए मिसाल भी बन रही हैं। नीता अंबानी के शब्दों में, “सपने आंखों से नहीं, दिल की हिम्मत से बनते हैं।”

भारत में दुनिया की 20 प्रतिशत से अधिक दृष्टिबाधित आबादी के होने का उल्लेख करते हुए नीता अंबानी ने 5 करोड़ रुपये के इस फंड को बेहद जरूरी बताया। यह राशि दो नए कार्यक्रमों के ज़रिये कामकाजी दृष्टिबाधित महिलाओं और छात्रों को सहायता देगी, साथ ही नेशनल लेवल स्किल-बिल्डिंग प्रोग्राम्स शुरू किए जाएंगे, जिससे आत्मनिर्भरता की राह और मजबूत होगी।

इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। NAB का यह 75वां फाउंडेशन डे समावेशिता, सशक्तिकरण और मानवीय सेवा का ऐसा उदाहरण बनकर उभरा, जहां करुणा और प्रतिबद्धता ने मिलकर भविष्य के लिए एक नई रोशनी जलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *