भारतीय SUV बाजार में एक बार फिर हलचल तेज़ हो गई है, क्योंकि Mahindra & Mahindra ने अपनी पॉपुलर 5-डोर SUV Mahindra Thar Roxx Star Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया ‘स्टार एडिशन’ टॉप-स्पेक AX7L ट्रिम पर आधारित है और इसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, जो थार रॉक्स के दमदार डीएनए के साथ थोड़ा और प्रीमियम स्टाइल चाहते हैं। नए एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट्स पर फोकस रखा गया है, जिससे यह रेगुलर मॉडल से साफ तौर पर अलग नजर आता है।
कीमत की बात करें तो थार रॉक्स स्टार एडिशन पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। डीज़ल मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹16.85 लाख रखी गई है, जबकि पेट्रोल ऑटोमैटिक ₹17.85 लाख में मिलेगा। लाइन-अप का टॉप वेरिएंट डीज़ल ऑटोमैटिक है, जिसकी कीमत ₹18.35 लाख तय की गई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग डीलरशिप्स पर शुरू कर दी है, जिससे साफ है कि महिंद्रा इसे सीमित लेकिन खास ग्राहकों तक पहुंचाना चाहती है।
स्टार एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका एक्सटीरियर है। जहां रेगुलर थार रॉक्स में बॉडी-कलर ग्रिल मिलती है, वहीं इस एडिशन में ग्लॉस-ब्लैक फिनिश दी गई है, जो SUV को ज्यादा मस्कुलर लुक देती है। ब्लैक अलॉय व्हील्स इसके रोड प्रेज़ेंस को और स्ट्रॉन्ग बनाते हैं। इसके साथ ही नया सिट्रीन यलो कलर ऑप्शन पेश किया गया है, जो इसे भीड़ से अलग पहचान देता है। इसके अलावा टैंगो रेड, एवरेस्ट वाइट और स्टेल्थ ब्लैक जैसे कलर विकल्प भी मौजूद हैं। पहचान को और खास बनाने के लिए C-पिलर पर ‘स्टार एडिशन’ का बैज दिया गया है।
इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। जहां रेगुलर मॉडल में लाइट कलर थीम दी जाती है, वहीं स्टार एडिशन में पूरी तरह ऑल-ब्लैक केबिन मिलता है। ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ स्वेड एक्सेंट्स केबिन को ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम फील देते हैं। डैशबोर्ड का लेआउट AX7L ट्रिम जैसा ही है, लेकिन डार्क थीम इसे ज्यादा एग्रेसिव कैरेक्टर देती है।
फीचर्स के मामले में थार रॉक्स स्टार एडिशन किसी लग्ज़री SUV से कम नहीं लगती। इसमें 10.25-इंच की दो बड़ी स्क्रीन मिलती हैं—एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए। वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और 9-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम इसे फीचर-लोडेड बनाते हैं। 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और आसान बनाती है।
परफॉर्मेंस में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन एक अहम बात यह है कि स्टार एडिशन सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 4×4 का विकल्प नहीं दिया गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर इंजन मिलता है, जो 177hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। वहीं 2.2-लीटर डीज़ल इंजन 175hp की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प मौजूद हैं।
सेफ्टी के मोर्चे पर भी महिंद्रा ने कोई समझौता नहीं किया है। थार रॉक्स स्टार एडिशन में लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। अलग-अलग टेरेन मोड्स इसे खराब और चुनौतीपूर्ण सड़कों पर भी भरोसेमंद बनाते हैं।
कुल मिलाकर, थार रॉक्स का स्टार एडिशन उन ग्राहकों के लिए एक खास पैकेज बनकर सामने आया है, जो ऑफ-रोडिंग की पहचान के साथ प्रीमियम लुक, एडवांस फीचर्स और दमदार रोड प्रेज़ेंस चाहते हैं—वो भी एक लिमिटेड और एक्सक्लूसिव अंदाज़ में।