पिटबुल का कहर: खम्हारडीह में फिर हमला, डॉक्टर मालिक पर मामला दर्ज

Spread the love

रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित अनुपम नगर में एक बार फिर खूंखार पिटबुल डॉग के हमले ने दहशत फैला दी। इस बार शिकार बने सुरेश यादव, जिनके पैर को कुत्ते ने बुरी तरह नोच लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े, तब कहीं जाकर कुत्ते के मालिक डॉ. अक्षय राव ने हस्तक्षेप कर युवक को बचाया। घटना के बाद पुलिस ने डॉ. राव को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की और पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया।

पड़ोसियों के मुताबिक सुरेश अपने साथी के साथ डॉ. अक्षय राव के घर किसी डिलीवरी के बकाया पैसे लेने गया था। उसी दौरान घर के भीतर खुले घूम रहा पिटबुल अचानक भौंकता हुआ बाहर आया और झपट्टा मारकर सुरेश के पैर को पकड़ लिया। साथी हरीश शोर मचाते हुए बाहर भागा, तब मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए और मालिक को बुलाया गया। डॉ. राव ने कुत्ते को काबू में कर कमरे में बंद किया, तब जाकर स्थिति संभली।

यह वही पिटबुल बताया जा रहा है, जिसने जुलाई 2024 में दो डिलीवरी बॉय—सलमान खान और उसके साथी—पर भी जानलेवा हमला किया था। उस घटना में सलमान गंभीर रूप से घायल हुआ था और तब भी पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बार-बार हमलों के बावजूद कुत्ते को खुले में रखने का आरोप अब सवाल खड़े कर रहा है।

रायपुर नॉर्थ के एसीपी आकाश मरकाम ने कहा कि पिटबुल के काटने के मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष विदेशी नस्ल के 23 कुत्तों के पालन पर रोक लगाई है, जिसमें पिटबुल भी शामिल है। इसके बावजूद ऐसे कुत्तों के खुले में घूमने और हमलों की घटनाएं थम नहीं रही हैं। कुत्तों के बढ़ते आतंक पर Supreme Court भी सख्त टिप्पणी कर चुका है और हमले की स्थिति में मालिकों पर भारी जुर्माने की चेतावनी दे चुका है। अब देखना यह है कि Raipur में इस बार कार्रवाई कितनी प्रभावी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *