iPhone Sales: भारत बना Apple की रिकॉर्ड कमाई का इंजन, 2025 में 1.4 करोड़ से ज्यादा iPhone बिके

Spread the love

भारत अब Apple के लिए सिर्फ संभावनाओं वाला बाजार नहीं रहा, बल्कि रिकॉर्ड गढ़ने वाली जमीन बन चुका है। साल 2025 में iPhone बिक्री ने नया इतिहास रचते हुए 1.4 करोड़ से ज्यादा यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया। आसान EMI, मजबूत ऑफलाइन–ऑनलाइन नेटवर्क और ‘मेक इन इंडिया’ के तहत लोकल मैन्युफैक्चरिंग ने iPhone को आम ग्राहकों तक पहुंचाया, नतीजा—Apple की कमाई और बाजार हिस्सेदारी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं।

मार्केट इंटेलिजेंस फर्म Counterpoint Research के डेटा के हवाले से TechCrunch ने बताया कि 2025 में भारत में Apple की iPhone शिपमेंट में तेज उछाल आया और कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी 9% तक पहुंच गई—जो 2024 में करीब 7% थी। इसे भारत में Apple का अब तक का सर्वश्रेष्ठ सालाना प्रदर्शन माना जा रहा है।

इस ग्रोथ के पीछे कई परतें हैं। एक तरफ Apple का विस्तृत पोर्टफोलियो—लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज़ से लेकर पिछली iPhone 16 सीरीज़ और नॉन-फ्लैगशिप iPhone 16e तक—तो दूसरी ओर नो-कॉस्ट EMI, बैंक ऑफर्स और बेहतर उपलब्धता। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से लेकर ऑफलाइन रिटेल तक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन ने बिक्री को रफ्तार दी।

दिलचस्प बात यह है कि जहां 2025 में भारत की कुल स्मार्टफोन शिपमेंट लगभग स्थिर रही (करीब 15.2–15.3 करोड़ यूनिट), वहीं Apple ने इसी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की। चीन पर निर्भरता घटाते हुए Apple ने मैन्युफैक्चरिंग को अन्य देशों में शिफ्ट किया, जिसमें भारत एक प्रमुख असेंबली हब बनकर उभरा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री Ashwini Vaishnaw के अनुसार, भारत में बने iPhone की कुल शिपमेंट $50 बिलियन (लगभग ₹4.51 लाख करोड़) के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी है।

‘मेक इन इंडिया’ के तहत PLI स्कीम में Apple के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स—खासतौर पर Foxconn—की भूमिका अहम रही। केवल FY26 के पहले नौ महीनों में ही करीब $16 बिलियन (₹1.44 लाख करोड़) के iPhone एक्सपोर्ट किए गए, जिससे FY22 के बाद कुल शिपमेंट $50 बिलियन के पार चली गई। वित्त वर्ष के अभी कुछ महीने बाकी हैं, ऐसे में यह आंकड़ा और ऊपर जाने की पूरी संभावना है।

संक्षेप में, भारत Apple के लिए अब ग्रोथ स्टोरी नहीं, बल्कि प्रूव्ड परफॉर्मर बन चुका है—जहां मांग, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट, तीनों मोर्चों पर रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *