IND vs NZ T20 Record: अभिषेक का 14 गेंदों में तूफान, पावरप्ले में पावर पंच; गुवाहाटी में टीम इंडिया ने रच दिए 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Spread the love

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में ऐसा दबदबा दिखाया, जिसने रिकॉर्ड बुक हिला दी। 154 रन के लक्ष्य को महज 10 ओवर में हासिल कर India national cricket team ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस जीत के केंद्र में रहे Abhishek Sharma, जिनकी 14 गेंदों की फिफ्टी ने मुकाबले की दिशा पहले ही तय कर दी।

अभिषेक की यह अर्धशतकीय पारी भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। उनसे तेज सिर्फ Yuvraj Singh रहे हैं, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी। खास बात यह रही कि 14 गेंदों की यह फिफ्टी न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज की सबसे तेज टी-20 फिफ्टी भी बन गई।

यह मुकाबला पावरप्ले के लिहाज से भी ऐतिहासिक रहा। अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले में तीसरी बार फिफ्टी लगाई—इससे पहले वे 2025 में मुंबई में इंग्लैंड और दुबई में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं। बॉल-बाय-बॉल डेटा उपलब्ध होने के दौर में टी20I में तीन पावरप्ले फिफ्टी लगाने वाले वे दूसरे बल्लेबाज बने। इस सूची में उनके साथ इस्वातिनी के आदिल बट का नाम आता है, जिन्होंने सितंबर 2025 में मोजाम्बिक के खिलाफ लगातार तीन पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

तेजी की बात करें तो अभिषेक और Suryakumar Yadav टी20I में 25 या उससे कम गेंदों में नौ-नौ बार फिफ्टी लगाने वाले संयुक्त रूप से शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं—इस फॉर्मेट में किसी और ने सात से ज्यादा बार ऐसा नहीं किया। इतना ही नहीं, अभिषेक अब 20 या उससे कम गेंदों में तीन फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों की विशिष्ट सूची में भी शामिल हो गए हैं, जहां David Warner, Colin Munro और Phil Salt जैसे नाम मौजूद हैं।

टीम रिकॉर्ड्स की बात करें तो भारत ने 10 ओवर के भीतर 154 रन का लक्ष्य हासिल कर टी20I इतिहास में किसी भी टीम द्वारा 10 ओवर के अंदर चेज किए गए लक्ष्यों में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य पूरा किया। इससे बड़ा चेज सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 9.4 ओवर में 155 रन बनाकर किया था। भारत ने जब जीत दर्ज की, तब 60 गेंद शेष थीं—यह मेंस टी20 में बॉल शेष रहते भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत और घरेलू मैदानों पर सबसे बड़ी जीत रही। न्यूजीलैंड के लिए यह टी20I में बॉल शेष रहते उनकी सबसे बड़ी हार बन गई।

पावरप्ले में भारत का 94 रन बनाना भी रिकॉर्ड्स की कतार में जुड़ गया। मेंस टी20 में यह पावरप्ले का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है; इससे आगे सिर्फ 2025 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 95/1 का आंकड़ा है। कुल मिलाकर, गुवाहाटी की रात भारत की आक्रामक टी20 सोच और नई पीढ़ी की निडर बल्लेबाजी का बड़ा बयान बन गई—जहां 14 गेंदों की फिफ्टी से लेकर 10 ओवर में चेज तक, हर फ्रेम में रिकॉर्ड चमकते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *