आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि भारतीय बल्लेबाजी इस वक्त किस लय में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में नाबाद अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव को इसका बड़ा इनाम मिला है। रैंकिंग में वह पांच पायदान की छलांग लगाकर सीधे टॉप-10 में वापसी करते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। सूर्या की यह छलांग सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं, बल्कि उस आत्मविश्वास की तस्वीर है जो उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में झलक रहा है।
इस बीच टी20 बल्लेबाजों की सूची में अभिषेक शर्मा की बादशाहत और मजबूत हो गई है। कीवी टीम के खिलाफ विस्फोटक पारियों के दम पर वह पहले नंबर पर कायम हैं। 929 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अभिषेक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी फिल सॉल्ट पर लंबी बढ़त बना ली है। अभिषेक का खेल अब सिर्फ पावर हिटिंग तक सीमित नहीं दिखता, बल्कि निरंतरता के साथ मैच को कंट्रोल करने की झलक भी दे रहा है। चोट के चलते सीरीज से बाहर चल रहे तिलक वर्मा भी तीसरे स्थान पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराए हुए हैं।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी भारत का असर साफ दिखाई दे रहा है। हार्दिक पंड्या ने एक पायदान की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देकर हार्दिक ने यह साबित किया है कि बड़े टूर्नामेंट से पहले उनका फॉर्म टीम इंडिया के लिए कितनी बड़ी राहत है। वहीं शिवम दुबे ने भी अपनी उपयोगिता से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है और रैंकिंग में छह स्थान ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी भी रैंकिंग में झलकती है। तीसरे टी20 में शानदार स्पेल के बाद बुमराह चार स्थान ऊपर आकर 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनका यह प्रदर्शन दिखाता है कि बड़े मैचों में भारत के पास अभी भी भरोसेमंद मैच-विनर मौजूद है।
कुल मिलाकर आईसीसी की यह रैंकिंग टीम इंडिया के लिए सकारात्मक संकेतों से भरी है। बल्लेबाजी में गहराई, ऑलराउंडर्स का योगदान और गेंदबाजी में अनुभव—तीनों मोर्चों पर भारत की स्थिति मजबूत होती दिख रही है।