भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक SUVs को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है और इसी कड़ी में महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV Vision S को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पिछले साल 15 अगस्त को NU_IQ प्लेटफॉर्म से पर्दा उठाने के बाद महिंद्रा ने साफ कर दिया था कि आने वाला वक्त इलेक्ट्रिक और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन होगा। इसी नए प्लेटफॉर्म पर बनी Mahindra Vision S को कंपनी का पहला बड़ा प्रोडक्शन-रेडी मॉडल माना जा रहा है।
अब तक Vision S को लेकर ज्यादातर चर्चाएं इसके एक्सटीरियर तक सीमित थीं, लेकिन अब पहली बार इसका इंटीरियर डिजाइन लीक हो गया है। ऑटोमोबाइल वेबसाइट Rushlane ने इस इलेक्ट्रिक SUV की केबिन से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे साफ हो रहा है कि महिंद्रा इस बार डिजाइन और टेक्नोलॉजी—दोनों मोर्चों पर बड़ा दांव खेलने जा रही है।
लीक तस्वीरों के मुताबिक, Vision S का डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही रखा गया है। केबिन में यूनिक डबल ट्रैपेज़ॉइडल AC वेंट्स नजर आते हैं, जो इसे पारंपरिक SUVs से बिल्कुल अलग और फ्यूचरिस्टिक बनाते हैं। सामने की ओर कनेक्टेड डिस्प्ले सेटअप भी दिखाई देता है। कॉन्सेप्ट में जहां दो बड़े 12.3-इंच टचस्क्रीन दिए गए थे, वहीं लीक मॉडल में सेंट्रल टचस्क्रीन को कवर के साथ दिखाया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फाइनल वर्जन में इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं।
सेंटर कंसोल का डिजाइन भी काफी हद तक कॉन्सेप्ट जैसा रखा गया है। उम्मीद है कि इन्फोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए पूरी तरह टच पर निर्भर रहने के बजाय फिजिकल बटन्स भी दिए जाएंगे, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में ज्यादा प्रैक्टिकल साबित होते हैं। केबिन फीचर्स की बात करें तो पैनोरमिक सनरूफ, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, टॉप वेरिएंट में लेदरेट सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलने की संभावना जताई जा रही है।
एक्सटीरियर की बात करें तो स्पाई इमेज पहले ही इशारा कर चुकी हैं कि Vision S का लुक काफी दमदार और मस्कुलर होगा। इसका बॉक्सी डिजाइन काफी हद तक Land Rover Defender से इंस्पायर्ड नजर आता है। SUV में बड़ा ग्रिल, सर्कुलर LED हेडलैंप्स, LED DRLs, 18-इंच अलॉय व्हील्स और चंकी साइड क्लैडिंग देखने को मिल सकती है। पीछे की ओर वर्टिकली पोजिशन्ड LED टेललैंप्स इसके मजबूत रोड प्रेजेंस को और उभार सकते हैं।
मार्केट में लॉन्च होने के बाद Mahindra Vision S का सीधा मुकाबला Tata Sierra, Kia Seltos और Renault Duster जैसे पॉपुलर नामों से माना जा रहा है। कुल मिलाकर, लीक इंटीरियर से यह साफ है कि महिंद्रा अपनी इस नई इलेक्ट्रिक SUV के जरिए सिर्फ पावरट्रेन ही नहीं, बल्कि केबिन एक्सपीरियंस को भी अगली पीढ़ी के स्तर पर ले जाने की तैयारी में है।