दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने टेक इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने हालिया अर्निंग कॉल में बताया कि Apple के एक्टिव डिवाइस की संख्या अब दुनियाभर में 2.5 अरब तक पहुंच चुकी है। iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और अन्य प्रोडक्ट्स को मिलाकर यह आंकड़ा Apple के लिए सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि उसके इकोसिस्टम की ताकत का सबसे बड़ा सबूत माना जा रहा है।
टिम कुक के मुताबिक जनवरी 2025 में Apple के पास करीब 2.35 अरब एक्टिव डिवाइस थे, जबकि 2024 में यह संख्या 2.2 अरब के आसपास थी। यानी महज दो साल से भी कम समय में करीब 15 करोड़ नए डिवाइस Apple के एक्टिव यूजर बेस में जुड़ गए। यह साफ दिखाता है कि वैश्विक स्तर पर Apple की डिमांड लगातार मजबूत बनी हुई है और उसका इकोसिस्टम यूजर्स को लंबे समय तक बांधे रखने में सफल रहा है।
इस जबरदस्त विस्तार का सबसे बड़ा आधार iPhone रहा। 2026 की पहली तिमाही में iPhone से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 85.27 अरब डॉलर तक पहुंच गई। कंपनी ने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय सितंबर में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज़ को दिया। टिम कुक ने साफ कहा कि iPhone की डिमांड उम्मीदों से कहीं ज्यादा रही और इसने पूरे रेवेन्यू ग्रोथ को लीड किया।
कुल मिलाकर 2026 की पहली तिमाही Apple के लिए ऐतिहासिक साबित हुई। कंपनी ने 143.8 अरब डॉलर का रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया, जिसमें अकेले iPhone का योगदान 85.3 अरब डॉलर रहा। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत ज्यादा है, जो बताता है कि स्मार्टफोन मार्केट में प्रतिस्पर्धा के बावजूद Apple अपनी पकड़ बनाए हुए है।
हालांकि सभी कैटेगरी में तस्वीर एक जैसी नहीं रही। Mac की बिक्री 8.39 अरब डॉलर पर रही, जिसमें सालाना आधार पर करीब 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। iPad सेगमेंट ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया और 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8.60 अरब डॉलर की कमाई की। खास बात यह रही कि iPad खरीदने वालों में लगभग आधे यूजर्स नए थे, जो Apple के इकोसिस्टम में नए ग्राहकों की एंट्री को दिखाता है। वहीं वियरेबल्स, होम और एक्सेसरीज सेगमेंट में कंपनी को हल्का झटका लगा और इस कैटेगरी की कमाई 11.49 अरब डॉलर रही, जो सालाना आधार पर 2 प्रतिशत कम रही।
Services बिजनेस Apple के लिए एक बार फिर मजबूत स्तंभ बनकर उभरा। Apple के Services सेगमेंट ने 14 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ 30.01 अरब डॉलर की कमाई की। इसमें Apple TV, iCloud, AppleCare और विज्ञापन से होने वाली आय शामिल है। टिम कुक के मुताबिक दिसंबर महीने में Apple TV की व्यूअरशिप में 36 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कंटेंट बिजनेस में कंपनी की बढ़ती पकड़ को दिखाती है।
इस पूरी अर्निंग कॉल में भारत खास तौर पर चर्चा के केंद्र में रहा। टिम कुक ने साफ कहा कि भारत में Apple ने अब तक की सबसे बेहतरीन दिसंबर तिमाही दर्ज की है। भारत में कंपनी की कमाई डबल डिजिट ग्रोथ के साथ बढ़ी है और यूजर बेस तेजी से फैल रहा है। Apple के CFO केवन पारेख ने भी इस बात की पुष्टि की कि भारत में नए यूजर्स की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है। रिटेल स्टोर्स का विस्तार, बढ़ती मांग और प्रीमियम ब्रांड की मजबूत पकड़ ने भारत को Apple के लिए भविष्य का सबसे अहम ग्रोथ मार्केट बना दिया है।
कुल मिलाकर, 2.5 अरब एक्टिव डिवाइस का आंकड़ा सिर्फ Apple की सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि यह संकेत भी है कि आने वाले वर्षों में भारत जैसे बाजार इस ग्लोबल टेक दिग्गज की ग्रोथ को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले हैं।