किचन में मौजूद बेसन-हल्दी आपकी स्किन को दे सकते हैं कमाल का ग्लो—सही तरीके से इस्तेमाल करें और फर्क खुद देखें।

Spread the love

चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए अक्सर लोग महंगे प्रोडक्ट्स या केमिकल बेस्ड क्रीम्स का सहारा लेते हैं, लेकिन हमारे घर की रसोई में मौजूद दो साधारण चीजें—बेसन और हल्दी—स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। सदियों से इनका उपयोग खूबसूरती बढ़ाने और त्वचा की समस्याओं को कम करने के लिए किया जा रहा है। बेसन जहां स्किन को डीप क्लीन करता है और टैनिंग हटाता है, वहीं हल्दी के एंटीसेप्टिक और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण चेहरे में प्राकृतिक चमक भर देते हैं।

अगर आप बिना खर्च किए दमकती, साफ और हेल्दी स्किन पाना चाहते हैं, तो बेसन-हल्दी का यह कॉम्बिनेशन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। सही तरीके से तैयार किया गया फेस पैक न सिर्फ डलनेस, पिंपल्स, ऑयलनेस और डार्क स्पॉट्स को कम करता है, बल्कि स्किन को एकदम फ्रेश, ब्राइट और क्लियर बनाता है।

बेसन और हल्दी से कैसे निखरेगा चेहरा?

ड्राई स्किन वालों के लिए बेसन, हल्दी और दही का मिश्रण सबसे बेहतर माना जाता है। एक चम्मच बेसन में हल्दी की हल्की चुटकी और एक बड़ा चम्मच दही मिलाकर तैयार किया गया पैक चेहरे पर 15 मिनट लगाने से स्किन को मॉइश्चर मिलता है और नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ती है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की डेड स्किन को हटाकर त्वचा को नरम और साफ बनाता है।

अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो बेसन और हल्दी में गुलाबजल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पैक त्वचा के अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है और चेहरे को ताजगी देता है। बेसन और हल्दी के साथ फूलों की महक लिए गुलाबजल मिलाकर बनाया गया स्मूद पेस्ट चेहरे पर 10–12 मिनट लगाकर धोने से पिंपल्स की समस्या भी कम होती है।

टैनिंग से जूझ रहे लोगों के लिए बेसन, हल्दी और नींबू का फेस पैक काफी असरदार है। हल्की सी हल्दी, बेसन और नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाने से जमी हुई टैनिंग हटती है और डलनेस कम होती है। 10 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर हटाने से बेहतर परिणाम मिलते हैं, हालांकि संवेदनशील स्किन वाले लोग नींबू की मात्रा कम रखें।

नेचुरल ग्लो के लिए बेसन, हल्दी और दूध का मिश्रण भी बहुत फायदेमंद है। कच्चे दूध के साथ बेसन और हल्दी मिलाकर तैयार किया गया पैक हफ्ते में दो बार लगाने से चेहरे पर तुरंत निखार आता है। दूध त्वचा को पोषण देता है और चेहरा एकदम साफ और चमकदार नजर आता है।

अगर आप डेड स्किन हटाने के लिए कोई नेचुरल स्क्रब ढूंढ रहे हैं, तो बेसन-हल्दी में थोड़ा शहद और चुटकीभर चीनी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ दो मिनट हल्के हाथ से रगड़कर धोने से चेहरा तरोताज़ा दिखने लगता है और स्किन स्मूद महसूस होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *