Lonavala Places: फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट लोनावला, इन 5 जगहों पर जरूर बिताएं सुकून भरा और हेल्दी टाइम

Spread the love

अगर आप रोज़मर्रा की भागदौड़, ट्रैफिक और शोर से दूर कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो महाराष्ट्र का खूबसूरत हिल स्टेशन लोनावला एक बेहतरीन विकल्प है। मुंबई और पुणे के बीच बसा यह हरा-भरा टूरिस्ट डेस्टिनेशन हर मौसम में अलग ही रंग दिखाता है। ठंडी हवा, पहाड़ों की हरियाली, झरनों की आवाज़ और खुला आसमान—सब मिलकर इसे फैमिली ट्रैवल के लिए परफेक्ट बनाते हैं। लोनावला की खास बात यह है कि यहां कपल्स के साथ-साथ बच्चे और बुज़ुर्ग भी बिना थकान के ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं।

लोनावला की पहचान सबसे पहले लायन पॉइंट से होती है, जहां खड़े होकर घाटियों और बादलों का नज़ारा किसी पोस्टकार्ड जैसा लगता है। सुबह की हल्की धूप हो या शाम की ठंडी हवा, फैमिली के साथ यहां बैठकर चाय पीना और नेचर को निहारना मन को तुरंत फ्रेश कर देता है। इसके बाद बात आती है भुशी डैम की, जो खासतौर पर मानसून में बच्चों और युवाओं की फेवरेट जगह बन जाती है। बहते पानी के बीच सीमित एरिया में मस्ती करना पूरे परिवार के लिए यादगार अनुभव बन सकता है, बस सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी है।

जो लोग शांति और ओपन व्यू पसंद करते हैं, उनके लिए राजमाची पॉइंट किसी जन्नत से कम नहीं। यहां से दिखता सनसेट फैमिली फोटो एल्बम का सबसे खूबसूरत हिस्सा बन सकता है। पहाड़ों के बीच बैठकर कुछ देर खामोशी में समय बिताना न सिर्फ दिमाग को शांत करता है, बल्कि बच्चों को भी नेचर के करीब लाता है। वहीं इतिहास और हल्की फिजिकल एक्टिविटी का मज़ा एक साथ लेना हो, तो कार्ला गुफाएं और भजा गुफाएं जरूर घूमें। ये प्राचीन बौद्ध गुफाएं बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक हैं और बुज़ुर्गों के लिए सांस्कृतिक अनुभव।

लोनावला ट्रिप का फाइनल टच मिलता है टाइगर लीप पर, जहां घाटी का नज़ारा बाघ की छलांग जैसा महसूस होता है। ऊंचाई से दिखती हरियाली, ठंडी हवा और खुला स्पेस फैमिली ट्रिप को एक खास याद में बदल देता है। कुल मिलाकर लोनावला सिर्फ घूमने की जगह नहीं, बल्कि फैमिली के साथ हेल्दी, रिलैक्सिंग और क्वालिटी टाइम बिताने का परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *